Sports

Welcome To Government Rewtiraman Mishra PG College,Navapara, Surajpur
खेल, शिक्षा का अभिन्न अंग है, शिक्षा का लक्ष्य चरित्र निर्माण है। खेल गतिविधियाँ, बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाती है, खेल गतिविधियाँ छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी फिटनेस, चलने-फिरने की गतिविधियों में शारीरिक क्षमता और शारीरिक गतिविधियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मद्द करती है ताकि वे स्वस्थ और शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली अपना सकें। महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1984-85 में हुई थी, तब से इस महाविद्यालय द्वारा खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए बहुत से कुशल कार्य किये जा रहे है, महाविद्यालय में 14 एकड़ में निर्मित एक आउटडोर स्टेडियम तथा एक इनडोर के साथ विभिन्न खेलों के लिए सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय परिसर में ही उपयुक्त खेल मैदान उपलब्ध होने के कारण खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को नियमित अभ्यास करने का पर्याप्त समय होता है, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी कला एवं काबिलियत का बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। महाविद्यालय में पाठ्येत्तर गतिविधियों के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षण एवं विभिन्न खेल-कूद का आयोजन किया जाता है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं महाविद्यालयीन, परिक्षेत्र स्तरीय, अन्तरमहाविद्यालयीन, राज्य स्तरीय, विश्वविद्यालयीन एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता देते है।




Sports Department Staff


S NoFaculty PhotoFaculty NameQualificationDepartmentDesignationMobile No
1 Mr. Rahul NirajM.P.Ed., UGC-NET, CGSET, NISSportsSports Officer8823890411


Departmental Events