आज दिनांक 28 मार्च 2021 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना के प्रति जागरूकता हेतु मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवकों ने सूरजपुर के नगर स्थल पर स्थित अग्रसेन चौक पहुंचकर वहां साफ सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया । तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्र भूषण मिश्र के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह , इंडियन रेड क्रॉस के चेयरमैन श्री रामकृष्ण ओझा व रेड क्रॉस इकाई के श्री लच्छनधारी सिंह , श्री रजनीश गर्ग माननीय नगर अध्यक्ष श्री के.के अग्रवाल, श्री श्रवण जैन आदि सम्मानीय जनों के साथ मिलकर राह चलने वाले लोगों को रोककर मास्क पहनाया तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने की अपील की । इस अवसर पर होली के त्यौहार में लोगों को दूर से ही पिचकारी आदि के माध्यम से रंग लगाने की अपील भी की गई ताकि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।