महाविद्यालय सूरजपुर में मनाई गई लोकमान्य तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के दौर में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महापुरूषों की छाया चित्र में माल्यार्पण करते हुए प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय के द्वारा महापुरूषों के आंदोलन में दिए गए योगदान को बताया गया। वर्तमान की घटनाओं का उल्लेख करते हुए छात्र/छात्राओं को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया, जिससे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा जा सके। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप ने सभा में शामिल छात्र/छात्राओं से स्वतंत्रता सेनानियों के सिद्धांतो को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्र को संबोधित करते हुए श्री टी.आर. राहंगडाले ने चंद्रशेखर आजाद से संबंधित प्रेरणादायक प्रसंगो के माध्यम से बच्चों को स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात डॉ. विनोद साहू ने बताया कि इतने वर्षों के बाद भी इन महापुरूषों के बताए गए सिद्धांत कितना प्रासंगिक है। तत्पश्चात डॉ. चंदन कुमार अग्रवाल ने बाल गंगाधर तिलक के स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका को रेखांकित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्र अधिकारी श्री आनंद कुमार पैंकरा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर संस्था के प्राध्यापकगण श्री अनिल कुमार चक्रधारी, डॉ. धनंजय पाण्डेय, श्री दीपचंद एक्का, रोहित कुमार सेठ, श्री पुनीत कुमार गुप्ता, डॉ. सलिम किस्पोट्टा, उपस्थित रहे।