दिनांक 1 सितंबर 2022 को महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में एमएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इंडक्शन प्रोग्राम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच एन दुबे द्वारा विद्यार्थियों को महाविद्यालय की समस्त जानकारी प्रदान की गई। वरिष्ठ प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, डॉ. विकेश कुमार झा, डॉ चंदन कुमार, डॉ धनंजय पांडे एवं वनस्पति शास्त्र विभाग अध्यक्ष श्री तुलसीराम राहंगडाले द्वारा विद्यार्थियों को सिलेबस से संबंधित एवं परीक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई।साथ ही कोर्स आउटकम एवं प्रोग्राम आउटकम के बारे में बताया गया । वनस्पति शास्त्र पढ़ने के बाद कैरियर के विभिन्न अवसरों के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया गया।