दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विभाग अध्यक्ष श्री टी.आर.राहंगडाले के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर के बाहर स्थित वेटलैंड का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों ने वेटलैंड में एक्वेटिक टेरिडोफाइटा मार्सिलिया को देखा साथ ही इंसेंक्टिवोरस प्लांट ड्रोसेरा को भी देखा और उसका कलेक्शन किया। विद्यार्थियों ने इकॉर्निया की रूट का निरीक्षण कर उसमें लगी साइनोबैक्टीरिया की म्यूसिलेजीनयस बॉल्स का कलेक्शन कर महाविद्यालय के लेबोरेटरी में लाकर स्लाइड बनाकर अध्ययन किया तथा उसमें उपस्थित साइनोबैक्टीरिया की पहचान Gloeotrichia sp. के रूप में किया।