दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक प्राचार्य महोदय के निर्देशानुसार एम ए हिन्दी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्नपत्र 1, 2, 3 ,4, 5 theory प्रश्नपत्र का सेमिनार दिया। इसके लिए हिंदी विभाग के अतिथि व्याख्याता श्री भानु प्रताप आहिरे ने सभी विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र के अनुसार सेमिनार का प्रश्न दिया था, विद्यार्थियों ने दिए गये प्रश्नों का उत्तर तैयार कर निर्धारित समय सारणी के अनुसार श्री बुधलाल साहू सहायक प्राध्यापक हिन्दी और श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी की उपस्थिति में सेमिनार प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एन दुबे एवं अन्य प्राध्यापकों ने सेमिनार के दौरान बीच - बीच में आकर सेमिनार में विद्यार्थियों की प्रस्तुति (प्रजेंटेशन) को देखा और विद्यार्थियों से विषय से संबंधित प्रश्न पूछे और उन्हें सेमिनार के महत्व को बताते हुए कहा कि सेमिनार के माध्यम से पढ़ाना सीखते हैं इसका लाभ आगे चलकर आप सभी को अवश्य मिलेगा।