महाविद्यालय में जिला प्रशासन सूरजपुर के सहयोग हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य के निर्देशानुसार जिला प्रशासन सूरजपुर के सहयोग और मार्गदर्शन से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज 9 नवम्बर 2022 को स्वीप गतिविधि के तहत विशेष कार्यक्रम 2023 का आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निर्वाचन के प्रति जागरुक तथा उत्साहित करना था। कार्यक्रम में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन तथा मतदाता जागरूकता के लिए शहर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।
कलेक्टर ने संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 होना है जिसमें कलेक्टर द्वारा जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु अपिल की गई तथा नाम जोड़े जाने हेतु प्रक्रिया भी समझाई गई। जिसमें ऑनलाईन, ऑफलाईन फार्म के साथ आप अपना फार्म भर सकते है। आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दावा आपत्ति की तिथि 09 नवंबर 2022 से 08 दिसंबर 2022 तक निर्धारित की गई है जिसमें मतदाता अपने नाम संशोधन, विलोपन तथा नये मतदाता का नाम जोड़ सकते है मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 04 अर्हता तिथि का निर्धारण (1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर) अब युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु वर्ष में चार अवसर मिलेंगे।
इस प्रकार उन्हें 18 वर्ष पूर्ण होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब 17 वर्ष के अधिक आयु का युवा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अग्रिम आवेदन कर सकता है जिस युवा का जिस अर्हता तिथि (1 जनवरी, 1 अप्रैल 1 जुलाई और 1 अक्टूबर) पर 18 वर्ष को आयु पूर्ण कर ली जाती है तो उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जायेगा। इस प्रकार मतदाता सूची वर्ष में 4 बार अपडेट की जाएगी।
महाविद्यालय में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करने, लोकतंत्र को मजबूत करने, मतदान के लिए प्रेरित करने जैसे कई आकर्षक रंगोली एवं पोस्टर बनाया गया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं इमानदारी पूर्वक मतदान करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विभिन्न कक्षाओं के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।