हिन्दी विभाग में हुआ ई कार्यशाला का आयोजन खेल और योग को बताया स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

हिन्दी विभाग में हुआ ई कार्यशाला का आयोजन खेल और योग को बताया स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण


Venue : -
Date : 04-12-2021
 

Story Details

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के हिन्दी विभाग द्वारा टीचमिंट एप के माध्यम से ई - कार्यशाला का आयोजन  युवा जगत और योग, जीवन में खेल-कूद का महत्व विषय पर किया गया। 
संपूर्ण ई कार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल सर के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस दौरान हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कल्याणी जैन ने कार्यशाला की रूपरेखा और खेल कूद के बारे में संक्षिप्त जानकारी विद्यार्थियों को दिया उन्होंने खेल और योग को जीवन से जोड़ने के लिए कहा। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री टी आर राहंगडाले ने युवा पीढ़ी को स्वस्थ शरीर की उपयोगिता एवं कार्यक्षमता के महत्व को बताया और विद्यार्थियों को वर्तमान समय की परिस्थितियों एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक एवं बौद्धिक कुशलता के साथ तैयार रहने की आवश्यकता है जिसके लिए योग और व्यायाम को सतत करते रहने की आवश्यकता है।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री चेतन कुमार श्रीवास क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश रहें। इन्होंने बताया कि जीवन को जीने के लिए जिस प्रकार नियम और अनुशासन की आवश्यकता होती है। जिसकी शिक्षा हमें खेल से बहुत ही सरल माध्यम से सीखने को मिल जाती है। खेल गतिविधियां नियमों एवं अनुशासन से बंधा हुआ होता है नियम तथा अनुशासन का पालन कर ही कोई खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त कर पाता है। इसी प्रकार जीवन में सफल होने तथा स्वास्थ्य वर्धक जीवन की प्राप्ति के लिए खेल अति महत्वपूर्ण अंग हैं मानव जाति के लिए।

दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में श्री नीतिन कुमार गुप्ता संचालक गौ संरक्षण एवं आयुर्वेदिक उपचार, भारत बचाव आंदोलन छत्तीसगढ़ रहें। इन्होंने बताया कि आज सब कोविड को लेकर परेशान है आज लोग आधुनिकीकरण में इतना भाग रहें है कि प्रकृति से नाता ही छुट गया है और यही उनकी परेशानी की वजह है। हम सब को योग, प्राणायाम, आयुर्वेद, जैविक खेती, गौ माता का संरक्षण, संवर्धन एवं वृक्षों की बढ़ोतरी, महात्मा गांधी जी का सपना स्वदेशी, भगवान के नाम का स्मरण कर समस्त प्राणीयों के साथ प्रेम इस प्रकार का आधुनिकीकरण करना होगा।

महाविद्यालयीन अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी वक्ता के रूप में विचार प्रस्तुत किए जिसमें रेशमा सिद्दीकी, पूजा कुशवाहा, समीक्षा केसरी, प्रेमलता, कार्तिक जायसवाल, अंबिका प्रसाद साहू, नुतिला प्रजापति,रीतु राजवाड़े, दिलेश्वर, साधना आदि ने युवा जगत और योग एवं जीवन में खेल-कूद का महत्व विषय पर अपना विचार व्यक्त किया। इनके अलावा 100 से भी अधिक विद्यार्थी इस ऑनलाइन ई कार्यशाला में शामिल हुए‌।

कार्यशाला का संचालन और संचालक हिन्दी विभाग के अतिथि व्याख्याता श्री भानु प्रताप आहिरे, श्री दिव्यादित्या सिंहा अंग्रेजी विभाग रहें।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ एच एन दुबे राजनीति विज्ञान, डॉ विकेश कुमार झा रसायन शास्त्र एवं डॉ चंदन अग्रवाल जंतु विज्ञान विभाग का कार्यशाला में विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला को सफल बनाने में और तकनीकी सहयोगी के रूप में श्री धीरेन्द्र कुमार जायसवाल वाणिज्य, श्री हेमेंद्र कुमार सेन समाजशास्त्र, श्री गोविन्द प्रसाद यादव भौतिकी, श्रीमती सुप्रिया तिवारी वनस्पतिशास्त्र, सुश्री किरण राजवाड़े गणित, सुश्री जेबा बख्तियार रसायन शास्त्र, सुश्री पुर्णिमा कंवर इतिहास विभाग आदि ने सहयोग प्रदान किया।

हिन्दी विभाग में हुआ ई कार्यशाला का आयोजन खेल और योग को बताया स्वस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण Photos