राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्र भूषण के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु गांव गांव में प्रयासरत हैं। इसी क्रम में आज कुछ स्वयं सेवकों ने जिला अस्पताल सूरजपुर व जिले के अन्य वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग किया, साथ ही जिला जेल में भी टीकाकरण हेतु सहयोग किया ज्ञातव्य है कि 11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल 2021 तक टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सभी पात्र नागरिकों को दीवार लेखन, पोस्टर व सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।