समाजशास्त्र विभागीय परिषद के अन्तर्गत सखी वन स्टाप सेंटर महिला एवं बाल विकास सूरजपुर छतीसगढ़ का भ्रमण किया गया शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर छतीसगढ़ के प्राचार्य के आदेशानुसार एम. ए. समाजशास्त्र के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओ ने समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कशयप के मार्गदर्शन में एवं समाजशास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता हेमेन्द कुमार सेन के सहयोग से दिनांक 01.12.2022 को सखी वन स्टाप सेंटर ले जाया गया वहां के अधिकारियों ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में बहुत ही सारगर्भित जानकारी छात्र छात्राओ को उपलब्ध कराये और यह भी बताया कि अगर किसी महिला को पारिवारिक जीवन में प्रताड़ित किया जाता है तो ऐसे महिलाओं के लिए सखी सेंटर बहुत ही अदभुत एवं सहयोगी संस्था कार्यरत है इस संस्था का उद्देश्य महिलाओं को न्याय दिलाना है एवं एक महिला को अधिकतम पांच दिन तक रखा जाता हैं एक नारा है ‘‘डरे नहींए सहे नही’’ सखी आपके साथ है।