महाविद्यालय में आज दिनांक 29.11.2022 को प्राचार्य, के मार्गदर्शन में महाविद्यालयीन प्रांगण में महिला उत्पीड़न एवं ळमदकमत ैमदेपजप्रंजपवद के तहत समाजशास्त्र विभाग के द्वारा महिलाओं के विरूद्ध हो रही अनेको प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास सखी सेन्टर संरक्षण से संबंधित विभिन्न जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। उक्त कार्यक्रम में महिला सुपरवाजर सुश्री रश्मि पाटले, महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इंदिरा चौबे, सखी वन स्टॉप सेन्टर की कविता मण्डल विश्वास, पुलिस विभाग से नीलम कश्यप एवं पुष्पा पैंकरा उपस्थित रहें। सुश्री रश्मि पाटले, इंदिरा चौबे, कविता मण्डल ने महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध को रोकने कानूनों एवं बचाव हेतु जानकारी प्रदान की महिलाओं के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कश्यप (सहायक प्राध्यापक) अतिथि व्याख्याता श्री हेमेन्द्र कुमार सेन के निर्देशन में कार्यक्रम संपन कराया गया।