समाजशास्त्र विभाग के द्वारा ‘‘विभागीय परिषद’’ का गठन किया गया।

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

समाजशास्त्र विभाग के द्वारा ‘‘विभागीय परिषद’’ का गठन किया गया।


Venue : -
Date : 12-19-2022
 

Story Details

महाविद्यालय में दिनांक 18.11.2022 को प्राचार्य, के निर्देशानुसार, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कश्यप (सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र), तथा श्री हेमेन्द्र कुमार सेन (अतिथि व्याख्याता) के सहयोग से ‘‘समाजशास्त्र विभागीय परिषद्’’ का गठन किया गया। जिसमें परिषद् का अध्यक्ष-सुरेश (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर) एवं सचिव गणेश (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर) को सर्वसहमति से निर्वाचित किया गया। 

समाजशास्त्र विभाग के द्वारा ‘‘विभागीय परिषद’’ का गठन किया गया। Photos