महाविद्यालय में दिनांक 19.11.2022 को प्राचार्य, के निर्देशानुसार, राजनीतिशास्त्र विभाग के श्रीमती निर्मला एक्का एवं सुश्री निशा खत्री (अतिथि व्याख्याता) के सहयोग से ‘‘राजनीतिविभागीय परिषद्’’ का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष-सीता सिंह, उपाध्यक्ष-अरूण गुप्ता, सचिव-रेश्मि जायसवाल, सह सचिव-आईफा, कोषाध्यक्ष-जसवंत, सह कोषाध्यक्ष-दीपक का चुनाव सर्वसहमति से किया गया।