महाविद्यालय में दिनांक 24.12.2022 को शीतकालीन अवकाश के प्रथम दिवस में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. एच. एन. दुबे सर की अनुमति के पश्चात बी. एससी. अंतिम वर्ष की वनस्पतिशास्त्र विषय की अतिरिक्त कक्षा संचालित की गई। अतिरिक्त कक्षा में कमजोर विद्यार्थियों को वनस्पतिशास्त्र विषय की कमजोरियों से अवगत कराकर उन्हें दूर करने के उपाय सुझाए गए। विद्यार्थियों की कमजोरियों को बारी-बारी से सुना गया एवं उनकी कमजोरियों को किस प्रकार हल किया जा सकता है यह सुझाव दिए गए। वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री टी. आर. राहंगडाले ने कमजोर विद्यार्थियों को सरलता पूर्वक वनस्पतिशास्त्र विषय को पढ़ने एवं उनकी बारीकियों को समझने हेतु सुझाव दिए तथा कठिनाइयों को दूर किया।