महाविद्यालय की वाटिका में विद्यार्थियों ने किया सफाई

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

महाविद्यालय की वाटिका में विद्यार्थियों ने किया सफाई


Venue : -
Date : 12-24-2022
 

Story Details

महाविद्यालय में दिनांक 24.12.2022 को शीतकालीन अवकाश के प्रथम दिवस में अतिरिक्त कक्षाओं के उपरांत बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की वाटिकाओं में सफाई कार्य हेतु श्रमदान किया। उपस्थित विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की तुलसी गौड़ा वाटिका एवं जानकी अमाल वाटिका में सफाई किया तथा पौधों को व्यवस्थित किया। सभी विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से सफाई कार्य किया और कचरे को व्यवस्थित ढंग से इकट्ठा कर उसके डिस्पोजल के लिए रखा। यह सफाई का कार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे सर के निर्देशन, वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले  एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. धनंजय पांडे सर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिक्षकों ने भी श्रमदान किया। इस कार्य में महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के शिक्षक श्री भरोष राम भी शामिल हुए।

महाविद्यालय की वाटिका में विद्यार्थियों ने किया सफाई Photos