दिनांक 20 जनवरी 2023 को प्राचार्य महोदय की उपस्थिति में महाविद्यालय के रूम नंबर 20 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत श्री अनिल वोडतेलीवार, मैनेजर (पभजऔप) द्वारा महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के बीच प्राणीशास्त्र विभाग के तत्वाधान में औषधि से संबंधित जानकारी एवं औषधि में रोजगार के अवसर के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के तहत लोगों में सस्ते एवं कारगर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के औषधियों के बारे में बताया गया एवं साथ ही औषधी मूल्य एवं इसके प्रभावी क्षमता संबंधित भ्रांतियों को दूर किया गया। तो चंदन कुमार विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र द्वारा बताया गया कि जन औषधि केंद्रों में मिलने वाली दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों से बेहतर एवं सस्ती है जिसे सभी लोगो तक पहुंचाना है ताकि आमजन सस्ते दवाइयों का उपयोग कर अपनी गाढ़ी कमाई को बर्बाद होने से बचा सके।