दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्राचार्य महोदय की उपस्थिति में बीएससी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा विभिन्न कोर्स, रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु कार्यक्रम किया गया। अतिथि वक्ता के रूप में डॉ धनंजय पांडे, सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र, शासकीय कन्या महाविद्यालय, सूरजपुर ने विज्ञान के अन्य क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य महोदय ने सी.जी.पी.एस.सी यू.पी.एस.सी एवं अन्य शासकीय सेवा के लिए तैयारी के बारे में विस्तार से बताया। डॉ चंदन कुमार एवं डॉ शिवानी ने प्राणीशास्त्र से संबंधित रोजगार एवं उच्च शिक्षा के बारे में बताया। डॉ वी. के झा ने रसायन शास्त्र से संबंधित उच्च शिक्षा व रोजगार के बारे में बताया। श्री टी आर राहंगडाले ने वनस्पतिशास्त्र से संबंधित रोजगार, उच्च शिक्षा शिक्षा, B.Ed के बारे में जानकारी दिया। श्री अनिल चक्रधारी ने भौतिक विज्ञान एवं श्री दीपचंद एक्का ने गणित संबंधित रोजगार की जानकारी दी। तत्पश्चात सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों के रोजगार एवं उच्च शिक्षा संबंधित उत्सुकता को शांत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा फीडबैक के रूप में मिस्टर शिवादित्य बीएससी तृतीय वर्ष विद्यार्थी ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की एवं ऐसे कार्यक्रम की पुनरावृति के लिए आग्रह किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, अतिथि व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा।