आज दिनांक 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल के निर्देशानुसार गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल योगाभ्यास किया गया l योगाभ्यास के लिए योग शिक्षक श्री नितिन कुमार गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को प्राणायाम, योग एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया lआज योग दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया साथ ही महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री सी.बी. मिश्र, डॉ विकेश कुमार झा, श्री टी. आर. राहंगडाले, डॉ. चंदन कुमार, श्री आनंद कुमार पैकरा भी सम्मिलित हुए l योग शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को योग प्राणायाम और ध्यान के लाभ बताए गए l कोरोना महामारी के इस समय किस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई l योग के बाद विद्यार्थियों को इसे प्रतिदिन अपने जीवन में एक आदत के रूप में शामिल करने के लिए भी कहा गया, ताकि शरीर हमेशा स्वस्थ रहें और मानसिक स्तर भी अच्छा हो सकेl