आज दिनांक 04.02.2023 को हिंदी विभाग ने शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य डॉ एच एन दुबे जी के निर्देशानुसार श्री बुध लाल साहू के मार्गदर्शन एवं श्री भानु प्रताप आहिरे के सहयोग से निराला जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारें में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं छात्राओं ने काव्य पाठ कर निराला जी याद किया। आज के इस अवसर श्री बुध लाल साहू विभागाध्यक्ष हिंदी, श्री आनंद कुमार पैकरा सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, श्री भानु प्रताप आहिरे अतिथि व्याख्याता हिंदी, श्री हेमेंद्र कुमार सेन अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र, कु. संगीता अतिथि व्याख्याता हिंदी एवं 100 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।