नेशनल डीवर्मिंग दिवस के तहत गोलीयाँ बाटी गई

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

नेशनल डीवर्मिंग दिवस के तहत गोलीयाँ बाटी गई


Venue : -
Date : 02-10-2023
 

Story Details

दिनांक 10 फरवरी 2023 को नेशनल डीवर्मिंग दिवस (National Deworming Day) के तहत महाविद्यालय के डॉ चंदन कुमार,  विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र के द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को एंटीवर्म गोली (अल्बेंडाजोल 400mg) बांटी गई। डॉ. चंदन ने कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के वर्म जैसे एस्केरिस से बचने की जानकारी एवं इस दिवस पर गोली की महत्वता को बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री जेबा बख्तियार, अतिथि व्याख्याता रसायनशास्त्र एवं अन्य अन्य सहायक प्राध्यापकों, अतिथि व्याख्याता व विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

नेशनल डीवर्मिंग दिवस के तहत गोलीयाँ बाटी गई Photos