दिनांक 05.12.2022 को प्राणीशास्त्र विभाग में N-LIST जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। महाविद्यालय की ग्रंथपाल श्रीमती नीरजा भगत द्वारा N-LIST की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय का प्राचार्य, डाॅ. एच.एन. दुबे के द्वारा किया गया। N-LIST Digital Library है जिसमें बहुत सारे शोध पत्रिकाएं एवं बुक हैं। कार्यक्रम में प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहें।