आयुषमान भवः सेवा पखवाड़ा शिविर कार्यक्रम का आयोजन

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

आयुषमान भवः सेवा पखवाड़ा शिविर कार्यक्रम का आयोजन


Venue : -
Date : 09-30-2023
 

Story Details

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में आयुषमान भवः सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आज दिनांक 30.09.2023 को रक्तदान  शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं महाविद्यालय प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे के निर्देशन में शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय में संचालित एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. इकाई के प्रमुख श्री आनंद कुमार पैंकरा (कार्यक्रम अधिकारी), श्री दीपचंद एक्का ने शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग किया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप, श्री सी.बी. मिश्र, डॉ. विनोद कुमार, श्री संदीप सोनी, डॉ. रश्मि पाण्डेय, डॉ. विकेश झा, श्री टी.आर. राहंगडाले, डॉ. चंदन कुमार, श्री अनिल कुमार चक्रधारी, डॉ. सलीम किस्पोट्टा, श्री राहूल नीरज, श्रीमति नीरजा भगत, श्री बुधलाल साहू एवं समस्त अतिथि व्याख्याताओं ने छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के बी.एससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी कुमकुम पटेल ने प्रथम बार रक्त दान किया साथ अन्य छात्राओं को भी रक्तदान हेतु प्र्रोत्साहित की। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सहायक प्राध्यापकों के द्वारा कुल-28 यूनिट रक्त दान किया गया। महाविद्यालय की छात्रा कुमारी प्रियंका राजवाड़े (बी.एससी. द्वितीय वर्ष) एवं सुशीला सोनपाकर (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया। जिला चिकित्सालय से डॉ. आजाद भगत (पैथोलॉजिस्ट) श्री संतोष कुमार साहू (एम.एल.टी), श्री  इन्द्रभान सिंह (एम.एल.टी), श्रीमति आरती सपना (स्टॉफ नर्स), श्री इमरान (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर) एवं अन्य स्टाफ ने शिविर का सफल आयोजन किया।


आयुषमान भवः सेवा पखवाड़ा शिविर कार्यक्रम का आयोजन Photos