महाविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" योजना के प्रभारी श्री टी.आर. राहंगडाले एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद कुमार पैकरा ने आवश्यक निर्देश प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक सुश्री प्रतिभा कश्यप एवं डॉ. सलीम किसपोट्टा, श्री बुधलाल साहू, श्री दिव्यादित्य सिन्हा, डॉ. हेमेंद्र सेन, डॉ. सुप्रिया तिवारी, जेबा बख्तियार, निशा खत्री एवं श्रीमती निर्मला एक्का, श्री विष्णु कुमार तथा मुकेश सर ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता के लिए तत्पर रहकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी राष्ट्रीय एकता पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किया।