आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय, प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चन्दन कुमार, डॉ. शिवानी गुप्ता, अन्य सहायक प्राध्यापकगण एवं एमएससी के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे । प्राचार्य महोदय ने अपने अभिभाषण में रक्तदान एवं ऐड्स के बारे में उपस्थित लोगो को जागरूक किया। आयोजित विश्व एड्स दिवस में एमएससी प्राणीशास्त्र उत्तीर्ण पूर्वत छात्र सुशील चक्रधारी एवं एमएससी प्राणीशास्त्र तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सिंथिया नथनियाल के द्वारा मॉलिक्युलर एवं सामाजिक स्तर पर एड्स बीमारी एवं HIV की जानकारी पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा दी गई। उक्त आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ .चन्दन कुमार एवं प्राणीशास्त्र व्याख्याता डॉ. शिवानी गुप्ता के द्वारा विद्यार्थियों को समाज में फैली एड्स बीमारी की गलत अवधारणाओं के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए मार्गदर्शित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के सभी वैसे अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण को प्राचार्य महोदय के द्वारा ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट दिया गया जिन्होंने शासकीय अस्पताल, सूरजपुर द्वारा आयोजित महाविद्यालय के ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्तदान किया।