दिनांक 17 मार्च 2024 को शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर के प्राणीशास्त्र विभाग एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों हेतु कैरियर परामर्श का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री वसीम अकरम, वैज्ञानिक अधिकारी, छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यार्थियों को CSIR NET, SET (Life science) प्रवेश परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं इस परीक्षा को पास करने हेतु टिप्स व विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्ननो का उत्तर दिया। ऑनलाइन कार्यक्रम में प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चंदन कुमार एवं प्राणीशास्त्र व्याख्याता डॉ. शिवानी गुप्ता ने भी इस परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष जानकारियां एवं लाइफ साइंस से संबंधित अन्य परीक्षा के बारे में पूर्ण मार्गदर्शन किया।