शासकीय रेवती रमण मिश्र पी.जी. कॉलेज, सूरजपुर के प्राणीशास्त्र विभाग एवं स्पर्श प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 27.06.2023 को दोपहर 3.00 बजे स्नातक व स्नातकोत्तर छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आमंत्रित अतिथि व्याख्यान “Endometriosis & Polycystic Ovarian Syndrome (PCOS)” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चन्दन कुमार, डॉ. शिवानी गुप्ता एवं स्पर्श सेल प्रमुख व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पांडे के द्वारा किया गया। पहले वक्ता के रूप में डॉ. निलज बागड़े, प्रोफेसर, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। दूसरे वक्ता डॉ. गैवी विनम मेश्राम, मेडिकल ऑफिसर, AIIMS, रायपुर (आईसीएमआर- सेंट्रल जोन) ने "पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS)" पर विस्तार से व्याख्यान दिया। इन्हे ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) के क्षेत्र में शोध का 6 साल का अनुभव है। इन्हे "वुमेन लीडर्स फोरम", भारत द्वारा "वुमेन मेंटर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में कुल लगभग 140 छात्रों और कर्मचारियों ने Google meet और उनके संबंधित कक्षा के माध्यम से भाग लिया। लेक्चर पूरा होने के बाद वक्ताओं के द्वारा छात्राओं को सवाल-जवाब हेतु समय दिया गया, जिसमे अतिथि वक्ताओं के साथ बातचीत करके छात्राओं ने प्रजनन स्वास्थ्य संबंधित प्रश्न पूछ कर वक्ताओं के जवाब प्राप्त किया। छात्राओं ने महसूस किया कि सत्र अधिक जानकारीपूर्ण और इंटरैक्टिव था। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविधालय के अन्य सहायक प्रध्यापक, अतिथि व्याख्यातागण एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा।