शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोŸार महाविद्यालय सूरजपुर एवं सीपेट कोरबा के बीच दिनांक 22.07.2021 को एक अनुबंध किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को सीपेट द्वारा तकनीकि प्रशिक्षण, कैरियर एवं जाॅब गाइडेंस दिया जाएगा। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त छात्र/छात्रा अपना स्वयं का व्यवसाय या अच्छी नौकरी की पात्रता रहेगी। सीपेट कोरबा के प्रभारी निर्देशक श्री मनोज कुमार राजपूत एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस. एस. अग्रवाल की उपस्थिति में दो वर्ष के इस अनुबंध में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर सीपेट से श्री ऋषिकेश भांजा तथा महाविद्यालय से प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. चन्दन कुमार, वनस्पतिविज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री टी. आर. राहंगडाले, रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. बी. के. झा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।