शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्र भूषण मिश्र के निर्देशन में राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अपर संचालक उच्च शिक्षा सरगुजा संभाग डॉ एस एस अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती एवं प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर संविधान शिल्पी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को स्मरण किया गया । उन्होंने संविधान के बारें में विस्तृत जानकारी दी और सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारी ,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। स्वयंसेवक रीता एवं साथियों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की।
महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के श्री अलंकृत लकड़ा ने बताया कि आज ही के दिन भारतीय लोकतंत्र को अंगीकार किया गया था। उन्होंने सभी से भारतीय लोकतंत्र में निष्ठा जताते हुए मनोयोग से कार्य करने की अपील की।
श्री टी आर राहंगडाले विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान ने बताया कि भारतीय संविधान में कई देशों के संविधान के बेहतर नियमों का समावेश किया गया है। यही वजह है कि भारतीय लोकतंत्र की दुनिया भर में अलग पहचान है।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक शुभम दिवाकर एवं साथियों ने किया। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे। अंत में आभार ज्ञापन सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद पैकरा द्वारा किया गया।