दिनांक 30.12.2021 एवं 31.12.2021 को शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर परिसर में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग जिला सूरजपुर के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद स्वास्थ्य योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया।
महाविद्यालय के शैक्षणिक और गैर- शैक्षणिक स्टॉफ सहित सभी नियमित विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से पूरे दिन के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एस. एस. अग्रवाल जी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नियमित छात्र-छात्राओं से आधार कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट आकार की फोटो सहित अन्य जरुरी दस्तावेज मंगाए गए थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री सी बी मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत 227 छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें ।