आज दिनांक 5 जनवरी 2022 को महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र के एमएससी प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष श्री टी आर राहंगडाले एवं अतिथि व्याख्याता श्रीमती सुप्रिया तिवारी के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर के बाहर स्थित वेटलैंड में एक दिवसीय भ्रमण कर वेटलैंड के विभिन्न पैरामीटर्स को समझा। विद्यार्थियों ने वेटलैंड से Marsilea एवं Drosera प्लांट का कलेक्शन भी किया । वेटलैंड की फिजिकल एवं क्लाइमेटिक कंडीशन का अध्ययन भी किया ।