आज दिनांक 12 जनवरी 2022 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि एवं महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के द्वारा हुआ। अतिथि परिचय पश्चात महाविद्यालय के स्वयंसेवक शुभम दिवाकर व अनिल पांडे के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच एन दुबे द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन एवं राष्ट्र के उत्थान में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। सभी उपस्थित प्राध्यापकों एवं अतिथि व्याख्याताओ के द्वारा उपस्थित युवा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। अंत में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आभार प्रदर्शन रासेयो जिला संगठक श्री चंद्र भूषण मिश्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक प्रीति व साथियों ने किया।