आज दिनांक 25 अगस्त 2020 को महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग एवं वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा "प्रिंसिपल्स एंड एप्लीकेशंस ऑफ एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंट्स फार एनालिसिस आफ ऑर्गेनिक इनऑर्गेनिक मॉलिक्यूल्स" विषय पर आयोजित, ई - वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया; उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि, प्रोफेसर, विनोद कुमार सिंह, अध्यक्ष, सी. आर. एस. आई. आईआईटी ,कानपुर, रहे; उदघाटन सत्र दोपहर 2:00 बजे से 2:30 तक रहा, इसके पश्चात प्रथम सत्र 2:30 से 3:30 तक चला जिसमें डॉ. प्रफुल्ल कुमार झा, प्रोफेसर, भौतिक शास्त्र, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा, द्वारा 'रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी एवं उसके अनुप्रयोग' विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई; द्वितीय सत्र 3:45 से 4:45 तक चला; इस सत्र में डॉ. रामेंद्र सुंदर डे, साइंटिस्ट - सी, द्वारा "द इंपॉर्टेंस ऑफ इलेक्ट्रो एनालिटिकल केमिस्ट्री इन सस्टेनेबल एनर्जी सिस्टम" विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी: