महाविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

महाविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस


Venue : -
Date : 01-26-2022
 

Story Details


सूरजपुर जिला मुख्यालय के शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभारी प्राचार्य सुश्री प्रतिभा कश्यप ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ पवित्र तिरंगे को  प्रभारी प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी और विद्यार्थियों के द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्रबोस जैसे वीर शहीदों का जीवन संघर्ष हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तो इसके पीछे वीर जवानों का बलिदान ही है। मैं उन वीर जवानों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। आज ही के दिन  26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था और हम भारतीय को गर्व करनी चाहिए कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं। 
महाविद्यालय के श्री टी आर राहंगडाले विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र ने कहा कि आज का यह दिन भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। यह दिन हर भारतवासियों के लिए गौरवशाली दिन है जिसे सभी भारतीय धूमधाम से मनाते हैं। देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए वीर जवानों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
इस अवसर पर बारी-बारी से शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें।  कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री टी आर राहंगडाले ने किया आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कर्मचारीगण और अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

महाविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस Photos