वाणिज्य विभाग अंतर्गत विभागाध्यक्ष श्री चंद्र भूषण मिश्र के संयोजकत्त्व में तथा प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं डॉ विकेश झा विभागाध्यक्ष रसायन के सहयोग से महाविद्यालय में आभासी मंच गूगल मीट पर 'डिजिटल फाइनेंशियल एजुकेशन वेबीनार' का आयोजन दिनांक 3 जनवरी 2021 को किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वित्तीय मामलों के जानकार एवं बी.एस.ई के विशेषज्ञ मिस्टर जफरुद्दीन एवं श्रीमती गायत्री जोशी ने बहुत ही सरल एवं सहज शब्दों में वित्तीय प्रबंधन जैसे गूढ़ विषय को प्रस्तुत किया । वेबीनार में बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अध्यापक गण आदि शामिल रहे।