फूड प्लैनेट हेल्थ' विषय पर वेबीनार आयोजित

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

फूड प्लैनेट हेल्थ' विषय पर वेबीनार आयोजित


Venue : -
Date : 05-15-2021
 

Story Details

शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्र भूषण मिश्र के संयोजन एवं प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल के मार्गदर्शन में डॉ अनिल कुमार सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय एवं जिला संगठक प्रोफ़ेसर मानिकचंद हिमधर के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक 15 मई 2021 को आभासी मंच पर 'फूड प्लैनेट हेल्थ' विषय पर वेबीनार आयोजित किया गया जिसमें विगन आउटरीच की कोऑर्डिनेटर सुश्री आस्था गुप्ता द्वारा डेयरी एवं एनिमल प्रोडक्ट से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई।