शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर छ.ग.महाविद्यालय को एम. ए. समाजशास्त्र के भूतपूर्व छात्र श्री नीतेश सोनी ने एक आलमारी भेऺट की॥ महाविद्यालय प्राचार्य डां एस. एस. अग्रवाल सर के समक्ष उपस्थित होकर समाजशास्त्र विभाग के एम. ए. के भूतपूर्व छात्र नीतेश सोनी ने एक आलमारी भेऺट किया.महाविद्यालय प्राचार्य डां .एस .एस.अग्रवाल सर ने नीतेश सोनी के इस कार्य की सराहना की एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाओ के साथ जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिये.इस दौरान समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कश्यप जी भी उपस्तिथ थी उन्होंने अनुपम भेंट बताते हुए कहा कि यह आलमारी पुस्तक के रख रखाव के लिए वाचनालय में सहायक होगी और छात्र / छात्राओ को पुस्तक सुरक्षित उपलब्ध हो पायेगी मै नीतेश सोनी को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ. इसी बीच उपस्तिथ रहे राजनीतिशास्त्र के वरिष्ठ प्राध्यापक डां.एच.एन.दुबे सर भी सराहनीय कार्य बताया एवं आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिये और समाजशास्त्र विभाग के अतिथि शिक्षक श्री हेमेन्द कुमार सेन ने नीतेश सोनी के इस महत्वपूर्ण कार्य की प्रशंसा की एवं जीवन में निरतंर आगे बढ़ने की कामना की इसी बीच उपस्तिथ रहे अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि शिक्षक डां.पवन कुमार उपाध्याय सर ने भी हादिँक बधाई एवं शुभकामनाएं दी,