दिनांक 24 फरवरी 2022 को महाविद्यालय में पुलिस विभाग प्रशासन, सूरजपुर के द्वारा महिला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अभिव्यक्ति एप की जानकारी महाविद्यालय की छात्राओं को दी गई, जिसमें सूरजपुर डीएसपी श्रीमती गीता अपने अन्य पुलिस सहयोगियों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्राचार्य महोदय की उपस्थिति में छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रत्येक छात्राओं को अपने मोबाइल में अभिव्यक्ति के तहत मोबाइल ऐप डाउनलोड कराया गया जो महिलाओं को विषम परिस्थिति में तत्काल सुरक्षा प्रदान हेतु बनाया गया है। इस कार्यक्रम में लगभग 250 छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ चंदन कुमार, श्री टी आर राहंगडाले, डॉ शिवानी गुप्ता, श्रीमती सुप्रिया तिवारी, सुश्री जेबा बख्तियार एवं अन्य प्राध्यापको ने सहयोग दिया।