दिनांक 19 जनवरी 2021 को महाविद्यालय में NAAC की तैयारी हेतु समस्त सहायक प्राध्यापकों की बैठक डॉ. विकेश कुमार झा (NAAC प्रभारी), की अध्यक्षता में वनस्पति शास्त्र विभाग कक्ष क्रमांक-25 में आयोजित की गई l इस बैठक में SSR तैयार करने हेतु क्राइटेरिया 1 के विभिन्न सब- क्राइटेरिया का अध्ययन किया गया तथा उसमें चाही गई आवश्यक जानकारी तैयार करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई l इस बैठक में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो. प्रतिभा कश्यप, डॉ. कल्याणी जैन, प्रो. सी.बी. मिश्र, प्रो. टी. आर. राहंगडाले(NAAC & IQAC मेम्बर) डॉ. चंदन कुमार गोयल(IQAC प्रभारी)एवं प्रो. आनंद कुमार पैकरा सम्मिलित हुए l