शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य, डॉ एस एस अग्रवाल जी मार्गदर्शन से और श्री दीपचंद एक्का सहायक प्राध्यापक गणित के सहयोग से महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी अंतिम वर्ष गणित के छात्र हिमांशु राजवाड़े, हरिकृष्ण, रीतु राजवाड़े और प्रेमावती को गणित प्रशिक्षण और प्रतिभा खोज (एमटीटीएस) ट्रष्ट के तत्वावधान में आयोजित आई आई टी भिलाई मीनी एमटीटीएस सात दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा छात्रों को गणित के लिए उत्साह से अवगत कराना, स्वतंत्र गणितीय सोच को बढ़ावा देना, प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करना ताकि वे अपने साथियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर सकें, प्रतिभागियों को पता चलता है कि वे अकादमिक रूप से कहा खड़े हैं और उन्हें पूरी क्षमता लाने के लिए क्या करना है और उन्हें गणित के उच्च पहलुओं के लिए तैयार करना है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गणित के सामान्य निष्क्रिय प्रस्तुति के बजाय एक संवादात्मक तरीके से पढ़ाना। सक्रिय सीखने को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक आमतौर पर प्रश्न पूछते हैं और उत्तरों को विशिष्ट उदाहरणों के आधार पर सिध्दांत विकसित करने का प्रयास करते हैं। हर स्तर पर प्रतिभागियों को परिभाषाओं और परिणामों का पता लगाने, अनुमान लगाने और तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।