सूरजपुर पीजी महाविद्यालय में रासेयो के तत्वावधान में मनाया गया शहीद दिवस सूरजपुर
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में रासेयो के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल जी से अनुमति प्राप्त कर रासेयो प्रभारी श्री आनंद पैकरा के नेतृत्व में शिक्षक व रासेयो स्वयं सेवकों के सहयोग से शहीद दिवस मनाया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल जी ने रासेयो के स्वयंसेवक व महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। दीप प्रज्वलन पश्चात प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल जी के द्वारा उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को शपथ का वाचन कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. अग्रवाल जी ने बताया कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को अंग्रेजो के द्वारा भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा दी गई थी। क्योंकि उन्होंने 8 अप्रैल 1929 को सेंट्रल असेंबली में हमला किया था इस हमले में अंग्रेज अधिकारी सांडर्स की मौत हो जाने के कारण इनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर इन्हें फांसी दे दी गई।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच. एन. दुबे जी ने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत की खिलाफत करते हुए उन्होंने सेंट्रल असेंबली में बम फेंके थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फांसी की सजा दे दी गई।अजादी के लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने लाहौर में सांडर्स की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
रासेयो प्रभारी श्री आनंद पैकरा जी ने बताया कि अपने देश में यह दिन बहुत खास है। आज ही के दिन देश की स्वतंत्रता के लिए इस देश के तीन महान सपूतों ने हंसकर फांसी की सजा को गले लगाया था। उस समय हमारा यह भारत देश अंग्रेजों के गुलाम था। देश की आजादी के लिए आजादी की लड़ाई में अहम योगदान निभाने वाले भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने फांसी की सजा दी थी। इन तीनों ने देश की आजादी के लिए बहुत कम उम्र में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। आजादी की लड़ाई में इन तीनों ने महात्मा गांधी से अलग रास्ते पर चलते हुए अंग्रेजों से लड़ाई शुरू की थी।अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा रेशमा सिद्दीकी एम ए चतुर्थ सेमेस्टर के द्वारा वीर शहीदों की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके द्वारा देश प्रेम की भावना के लिए प्रेरित किया।राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक श्री सी बी मिश्र जी ने वीर शहीदों के जीवनी पर प्रकाश डाला गया और बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।डॉ चंदन कुमार प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष के द्वारा वीर शहीदों के पारिवारिक समस्याओं पर प्रकाश डाला गय।डॉ. विकेश झा रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष ने भी बच्चों को राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।आज के इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक श्री टी आर राहंगडाले, श्री धीरेन्द्र कुमार जायसवाल, श्री भानु प्रताप आहिरे ने भी विचार प्रस्तुत किया। मंच का संचालन महाविद्यालय के एम सी रसायन शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रिया सोनी ने किया। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा रेशमा सिद्दीकी को जिला प्रशासन सूरजपुर की ओर से आयोजित ऑनलाइन वाद - विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. अग्रवाल जी के द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, रासेयो के स्वयं सेवकों सहित अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।