दिनांक 16 जनवरी 2021 को संभाग स्तरीय NAAC ऑनलाइन कार्यशाला

Welcome to Government Rewti Raman Mishra PG College, Distt.-Surajpur

दिनांक 16 जनवरी 2021 को संभाग स्तरीय NAAC ऑनलाइन कार्यशाला


Venue : -
Date : 01-19-2021
 

Story Details

दिनांक 16 जनवरी 2021 को संभाग स्तरीय NAAC वेबीनार का आयोजन, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर, द्वारा आयोजित किया गया l इस वेबीनार में SSR के क्राइटेरिया 3 और 4 की विस्तृत जानकारी दी गई l इस वेबीनार में  डॉ.एस. के. त्रिपाठी, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, सरगुजा संभाग द्वारा मार्गदर्शन दिया गया l महाविद्यालय से डॉ. विकेश कुमार झा, डॉ. चंदन कुमार गोयल, डॉ. कल्याणी जैन, प्रो. प्रतिभा कश्यप, प्रो. सी. बी. मिश्र एवं प्रो. टी. आर.  राहंगडाले  ने वेबीनार अटेंड किया l