शैक्षणिक भ्रमण के तहत दिनांक 29 मार्च 2022 को श्री डी.पी कोरी, विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र, शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर के संयोजन से महाविद्यालय का भ्रमण एवं विज्ञान संकाय अंतर्गत प्राणी शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का भ्रमण किया गया। शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के भवन, प्रबंधन एवं प्रयोगशालाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं महाविद्यालय भ्रमण से काफी जानकारियां प्राप्त की। भ्रमण को सफल बनाने में महाविद्यालय से डॉ चंदन कुमार, श्री टी आर राहंगडाले, डॉ वीके झा, श्री संजय कुमार एवं श्री चक्रधारी ने सहयोग किया।