महाविद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 28 फरवरी 2022 को कार्यक्रम प्रारंभ कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व को बताया गया तथा वैज्ञानिक तकनीकी के दुरुपयोग को रोकने हेतु जागरूक रहने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. वी.के. झा, वनस्पति शास्त्र विभाग अध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले एवं प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. चंदन कुमार द्वारा विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच. एन. दुबे द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान के विस्तार एवं सदुपयोग पर व्याख्यान दिया गया। बी.एससी. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं प्रोजेक्ट कार्य का प्रदर्शन किया। दिनांक 2 मार्च 2022 को विद्यार्थियों द्वारा चलित एवं अचलित मॉडल का प्रदर्शन किया गया, इसमें बी.एससी. व एम.एससी. के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।