दिनांक 18 मई 2022 को महाविद्यालय के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कैलाश गुफा, जिला जशपुर, छत्तीसगढ़, का एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण किया। अध्ययन भ्रमण हेतु वनस्पति शास्त्र विभाग प्राणी शास्त्र विभाग एवं रसायन शास्त्र विभाग के कुल 115 विद्यार्थी एवं 6 शिक्षकों के द्वारा भ्रमण पूर्ण किया गया। अध्ययन भ्रमण में वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का संग्रहण प्रयोगशाला अध्ययन हेतु किया जिन्हें प्रयोगशाला में सुरक्षित रखा गया। प्राणी शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न कीटों एवं जंतुओं का संग्रहण किया,इसी प्रकार रसायन शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने मिट्टी परीक्षण एवं जल परीक्षण हेतु उनके सैंपल कलेक्ट किये। अध्ययन भ्रमण के दौरान वनस्पति शास्त्र विभाग अध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले, रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ विकेश कुमार झा एवं प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार द्वारा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। श्रीमती सुप्रिया तिवारी अतिथि व्याख्याता वनस्पतिशास्त्र, कुमारी जेबा बख्तियार अतिथि व्याख्याता रसायन शास्त्र एवं डॉ शिवानी गुप्ता अतिथि व्याख्याता प्राणीशास्त्र के द्वारा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदाय की गई।