दिनांक 6 जून 2022 को वनस्पतिशास्त्र विभाग के एम.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों को एम.एससी. द्वितीय सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई, इस विदाई समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल एवं प्राध्यापक डॉ.एच.एन. दुबे, सुश्री प्रतिभा कश्यप, श्री टी.आर.राहंगडाले विभाग अध्यक्ष (वनस्पतिशास्त्र), डॉ. विकेश कुमार झा, डॉ. चंदन कुमार, श्री आनंद कुमार पैकरा, श्री सी.बी. मिश्र, श्री अनिल कुमार चक्रधारी, श्री सलीम किस्पोट्टा एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ धनंजय पांडे उपस्थित रहे। प्राचार्य एवं समस्त सहायक प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा जीवन सफल बनाने हेतु लगातार प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया, इसके अतिरिक्त अपनी सफलताओं का लाभ परिवार समाज एवं देश को समर्पित करने हेतु प्रेरित किया।