दिनांक 16.06.2022 को बी.एस.सी एवं एम.एस.सी के विद्यार्थियों के लिए आचार्य महोदय के अनुमति के साथ Career counseling and Placement cell के तत्वाधान में एस.बी.आई-लाइफ (SBI-Life) में रोजगार हेतु श्री नागेश कुमार, यूनिट मैनेजर,एस.बी.आई, अंबिकापुर शाखा एवं श्री श्रवण कुमार, यूनिट मैनेजर, एस.बी.आई, अंबिकापुर शाखा को आमंत्रित कर एस.बी.आई लाइफ इंश्योरेंस से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। आमंत्रित मेहमान द्वारा एस.बी.आई एवं एस.बी.आई-लाइफ में रोजगार प्राप्त करने हेतु परीक्षा की तैयारी की पूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने काफी उत्साहित होकर भाग लिया एवं रोजगार से संबंधित जानकारी ली। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ चंदन कुमार, विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र एवं प्रभारी कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विकेश कुमार झा, विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र, श्री टी आर राहंगडाले, विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र, श्री चंद्र भूषण मिश्र, विभागाध्यक्ष वाणिज्य वाणिज्य एवं श्री आनंद कुमार पैकरा, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य सहायक अध्यापकगण उपस्थित रहे।